पुणे न्यूज डेस्क: पुणे के वारजे इलाके में लूट की एक वारदात सामने आई है, जहां मंदिर से दर्शन कर लौट रहे 53 वर्षीय निरंजन माने को बाइक सवार दो लुटेरों ने निशाना बनाया। घटना रात करीब 8:30 बजे की है जब पीड़ित घर जा रहे थे। लुटेरों ने उन्हें कावेरी होटल लेन, माई मंगेशकर अस्पताल के पास रोका, चाकू दिखाकर धमकाया और उनके पास मौजूद करीब 11 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित जब शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें शिफ्ट बदलने का हवाला देकर इंतजार कराया गया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
लूट की यह वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार लुटेरे पहले पीड़ित का पीछा करते हैं और फिर अचानक उसे रोककर चाकू की नोक पर पैसे छीन लेते हैं। इस घटना के बाद वारजे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले में लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है, हालांकि अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद वारजे और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी तेज हो गई है।